1 अगस्त को काला दिवस मनाएगी सर्व कर्मचारी संघ की सिरसा इकाई, NPS और UPS पर जताएंगे विरोध !
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार नई पेंशन स्कीम को रद्द कर केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को दोबारा लागू करे, ताकि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन मिल सके
सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सिरसा इकाई ने नई पेंशन स्कीम (NPS) और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (UPS) के विरोध में 1 अगस्त 2025 को "काला दिवस" मनाने की घोषणा की है। इस संबंध में ब्लॉक प्रधान ललित सौलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सभी विभागीय यूनियन, जो सर्व कर्मचारी संघ से जुड़ी हुई हैं, इस आंदोलन में हिस्सा लेंगी।

उन्होंने बताया कि इस विरोध को चिह्नित करते हुए सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे, ताकि सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि कर्मचारी वर्ग नई पेंशन स्कीम को किसी भी स्थिति में स्वीकार करने को तैयार नहीं है। ललित सौलंकी ने आगे बताया कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा भी इसी मुद्दे को लेकर कल शाम 3 बजे से 5 बजे तक जिला मुख्यालय (DC ऑफिस, सिरसा) पर एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सर्व कर्मचारी संघ और उससे जुड़ी सभी विभागीय यूनियनें सहयोगी के रूप में भाग लेंगी।
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार नई पेंशन स्कीम को रद्द कर केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को दोबारा लागू करे, ताकि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन मिल सके। सोलंकी ने बताया कि यह विरोध कार्यक्रम पूर्णत: लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा और इसके माध्यम से सरकार को चेताया जाएगा कि यदि कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की गई, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
कर्मचारी संगठनों ने जिले भर के सभी विभागों के कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे इस काला दिवस में सक्रिय भागीदारी करें और पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम को मजबूती प्रदान करें।