सुरेंद्र चौहान बने शिमला नगर निगम के नए मेयर, उमा कौशल को मिली डिप्टी मेयर की ज़िम्मेदारी
शिमला को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल चुके हैं। सुरेंद्र चौहान को मेयर तो वहीं उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाया गया है । आपको बता दें कि पार्षदों की शपथ के बाद ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ।
शिमला: शिमला को नए मेयरऔर डिप्टी मेयर मिल चुके हैं। सुरेंद्र चौहान को मेयर तो वहीं उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाया गया है । आपको बता दें कि पार्षदों की शपथ के बाद ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले नगर निगम शिमला के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों की बैठक कल यानि बीते रविवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में हुई।

इस दौरान CM सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह और एमसी चुनाव के लिए हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने लोकतांत्रिक तरीके से सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से एक-एक कर मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए उनकी राय ली। बैठक में कांग्रेस के सभी 24 नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे। मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर सभी की फीडबैक लेने के बाद विस्तृत रिपोर्ट एआईसीसी को भेजी गई। जिसके बाद हाईकमान ने अंतिम निर्णय लिया।

हालांकि इससे पहले ही यह साफ हो गया था कि मुख्यमंत्री के करीबी छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का मेयर बनना लगभग तय है। लेकिन उपमहापौर पद के लिए भट्टाकुफर वार्ड से पार्षद नरेंद्र ठाकुर सहित 3 महिला पार्षदों टूटीकंडी से उमा कौशल, राम बाजार से सुषमा कुठियाला और नाभा से सिमी नंदा का नाम भी रेस में चल रहा था ।
डीसी ने दिलाई शपथ
डीसी शिमला आदित्य नेगी आज सुबह पहले चुनाव में जीत कर आए सभी 34 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके बाद में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ ।