दुकानदार ने बीडी का बंडल देने से किया इनकार, युवकों ने पूरे परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला

By  Vinod Kumar December 12th 2022 01:00 PM

फतेहाबाद/साहिल रुखाया: भूना के चंदन नगर में बीती देर रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। दुकान से बीड़ी बंडल ना मिलने पर गुस्साए युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी गुंडागर्दी जारी रही और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनी रही। 

इतना ही नहीं मौके पर चाकू भी चलाए गए और दुकानदार का बेटा व भाई चाकू लगने से घायल हो गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस हंगामे के दौरान कई लोगों को भी चोटें भी लगी हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दुकानदार के बेटे को गंभीर हालत में  रेफर कर दिया गया है।

हंगामा बढ़ता देख डायल 112 को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस कर्मचारी की मौजूदगी में सब कुछ होता रहा। जानकारी के अनुसार चंदन नगर में गरीबदास की दुकान पर रात को एक अज्ञात युवक बीड़ी का बंडल लेने आया, जिस पर दुकानदार ने उसे कहा कि उसके भाई की मौत के चलते दुकान बंद है किसी और दुकान से सामान ले लो, इतने में युवक गुस्से में आ गया और उसने अपने दर्जनभर साथियों को बुला लिया और दुकानदार के घर पर डंडों से हमला शुरू कर दिया। 

इसी दौरान दुकानदार के बेटे मुकेश व भाई रमेश ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमले में रवि, केलो देवी, कांता व 4-5 अन्य लोग घायल हो गए। मुकेश को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कुछ युवक एक मकान पर इंटे बरसाते दिख रहे हैं और यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता दिख रहा है।

Related Post