HUDA के जरिये प्लॉट की नीलामी में घोटाले के आरोप

By  CHOHAN March 25th 2018 11:25 AM

हूडा के जरिए प्लॉट की नीलामी में घोटाले के आरोप लग रहे हैं। I गुरूग्राम में एक बड़े घोटाले के आरोप शिकायतकर्ता ने इसे लेकर लगाए हैं। शिकायत के मुताबिक हूडा के जरिए प्लॉट की ऑनलाइन नीलामी में धांधली हुई है। आरोप के मुताबिक प्लॉट अपने चहेतों को कम दामों पर दे दिए गए जिससे सरकार को करोड़ों की चपत लगी है। शिकायत में कहा गया है कि जून-जुलाई 2017 में प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी हुई थी लेकिन नीलामी के लिए अप्लाई करने वालों को सिर्फ 2 से 3 दिन का समय दिया गया।

इसका नतीजा ये हुआ कि ज्यादा संख्या में लोग अप्लाई नहीं कर पाए और इस नीलामी की जानकारी भी अधिकारियों ने सिर्फ अपने चहेतों को ही दी। ऐसे में कुछ ही लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया और कम दामों पर ये प्लॉट ऐसे ही नीलाम कर दिए गए। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मामले की विभागीय जांच भी हुई थी और विभाग ने इसे लेकर अपनी ही कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए थे। हूडा के अधिकारियों को सौंपी गई एक रिपोर्ट में इस पूरा मामले का खुलासा हुआ है

Related Post