प्रद्युमन हत्या कांड से आक्रोशित अभिभावकों पर पुलिस का लाठीचार्ज

By  Nimrat Kaur September 10th 2017 01:37 PM

प्रद्युमन हत्या मामला बना हिंसक, अभिभावकों ने स्कूल के पास बने ठेके पर लगाई आई, पुलिस ने अभिभावकों पर किया लाठीचार्ज, मीडिया कर्मियों पर भी हुआ हमला, कैमरे तोड़..

गुरूग्राम के रेयान इंटनेशनल स्कूल में हुई 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या का मामला अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। आज गुरूग्राम में प्रदर्शन के दौरान पहले तो अभिभावकों ने स्कूल से महज़ चंद कदम दूर बने शराब के ठेके को आग लगा दी। वहीं हिंसा इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने अभिभावकों पर लाठीचार्ज कर दिया। आएँ देखें इस हिंसा की तस्वीरें...

Lathicharge on parents by local police: Ryan Murder Case

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुक्रवार को नामी रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में सात साल के एक बच्चे की गला रेतकर की गई हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल के करीब ही स्थित शराब की दुकाम में आग लगा दी है. अभिभावकों में आक्रोश इतना ज्यादा है कि अब वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं। वह प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे थे।

Lathicharge on parents by local police: Ryan Murder Case

दूसरी तरफ प्रद्युम्न की हत्या से नाराज़ लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। अभिभावकों के आक्रोश को काबू करने के लिए पुलिस ने अभिभावकों पर लाठीचार्ज किया. स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.।

वहीं इस सब का खामियाज़ा फिर से मीडिया को भुगतना पड़ा। मीडिया कर्मियों पर पुलिस ने हमला करके उनके कैमरे तक तोड़ दिये। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि कब तक कवरेज करने गई मीडिया पर यूं ही आक्रमण होता रहेगा।

वहीं प्रद्युमन के पिता ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही प्रद्युमन के पिता ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

-PTC News

Related Post