Bank Services Open: 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, जानिए क्या सेवाएं मिलेंगी

By  Rahul Rana March 28th 2024 07:55 AM

ब्यूरो: आरबीआई ने हाल ही में सभी एजेंसी बैंकों की शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिसके चलते 30 और 31 मार्च को सभी बैंक चालू रहेंगे। 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। बता दें कि करदाताओं की सुविधा के लिए आरबीआई ने यह निर्देश जारी किया है। आरबीआई ने 30-31 मार्च को सभी बैंक शाखाएं और सरकारी कामकाज से जुड़े सभी कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है. तो आइए जानते हैं 30 और 31 मार्च को कौन सी बैंक सेवाएं चालू रहेंगी?

आरबीआई के आदेश के मुताबिक, भारत के बैंक वित्तीय वर्ष के आखिरी दो दिन यानी 30 और 31 मार्च को सामान्य कामकाजी घंटों के अनुसार खुले रहेंगे, लेकिन इस दौरान लोगों के मन में सवाल आता है कि वे क्या रहेंगे? इसका लाभ उठा पाएंगे या नहीं?

कौन सी बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी?
30-31 मार्च को टैक्स संबंधी किसी भी काम के लिए बैंक और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे. आरबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस दिन सिर्फ एजेंसी बैंक ही खुले रहेंगे। एजेंसी बैंक सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों को संभालने के लिए अधिकृत बैंक है। इस सूची में 20 निजी और 12 सरकारी बैंकों के नाम शामिल हैं।

NEFT, RTG लेनदेन और चेक क्लियरिंग 30-31 मार्च को हो सकती है?
बता दें कि एनईएफटी और आरटीजी सिस्टम के जरिए 31 मार्च की रात 12 बजे तक ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। सरकारी चेक का निपटान आरबीआई के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए 30 और 31 मार्च 2024 को विशेष समाशोधन अभियान चलाया जाएगा. 31 मार्च की रिपोर्टिंग विंडो 1 अप्रैल 2024 दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।

सरकारी नौकरियाँ क्या हो सकती हैं?
विशेष जमा योजना 1975
केंद्र या राज्य सरकार से राजस्व प्राप्तियां और भुगतान
केंद्र या राज्य सरकार से संबंधित पेंशन भुगतान
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2004
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना, 1968
राहत बांड या बचत बांड आदि लेनदेन
किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता

Related Post