यूपी में चार नए विश्वविद्यालय बनेंगे, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश को चार और विश्वविद्यालय मिलेंगे। राज्य सरकार ने चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी की मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश के मंत्री मंडल बैठक में इसकी मंजूरी दी गई है।

By  Jainendra Jigyasu March 10th 2023 09:26 PM -- Updated: March 10th 2023 09:28 PM

उत्तर प्रदेश को चार और विश्वविद्यालय मिलेंगे। राज्य सरकार ने चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी की मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश के मंत्री मंडल बैठक में इसकी मंजूरी दी गई है। 

इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा गया, “नए प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।” बयान के मुताबिक, आशय पत्र जारी होने के बाद दो साल के अंदर इन विश्वविद्यालयों को सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। औपचारिकताएं पूरी नहीं करने पर आशय पत्र निरस्त हो जाएगा।

 ये चार विश्वविद्यालय, वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ , फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर  हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या में 465 करोड़ रुपये की विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।  इसके साथ ही पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, देवकाली छोटी, नागेश्वर धाम, स्वयंवर नाथ, दंतधावन कुंड, जानकी कुंड, मौनी बाबा आश्रम, सीता कुंड, दशरथ कुंड में फर्श, शौचालय, प्रतीक्षालय, चारदीवारी, दरवाजों आदि का निर्माण भी कराया जाएगा। 

Related Post