JOA IT पेपर लीक का मामला, CM बोले सरकार करेगी नए चयन आयोग का गठन

पेपर लीक मामले में एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी पर हल्ला बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबित पड़ी भर्तियों में युवाओं को आयु सीमा में राहत दी जाएगी।

By  Rahul Rana April 5th 2023 06:41 PM

ब्यूरो: पेपर लीक मामले पर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने में लगी है। कांग्रेस विपक्ष पर बार-बार यह आरोप लगा रही है कि भाजपा सरकार में कई घोटाले हुए हैं। जिसमें पेपर लीक मामला भी एक है।



इसी कड़ी के चलते मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मामले को लेकर 5 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। अगर और कोई भी इस मामले में पाया गया तो उसे भी सजा मिलेगी। जांच के स्तर में तेजी लाई जाएगी। यह सारी बात सीएम सुक्खू ने सदन में कहीं। 


इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भर्तियों में पारदर्शिता के लाने के लिए चयन आयोग के कर्मचारियों की रोटेशन की जाएगी। वहीं लंबित पड़ी भर्तियों में युवाओं को आयु सीमा मंे राहत भी दी जाएगी। इसके अलावा हमीरपुर में ही नए चयन आयोग का कार्यालय होगा। 

Related Post