अनूप केसरी के बीजेपी में जाने पर बोले मनीष सिसोदिया, कहा: वो महिलाओं के खिलाफ गंदी बातें करते थे
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत 'आप' के अन्य नेता सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, अनूप केसरी के 'आप' छोड़कर जाने के तुरंत बाद पार्टी ने उनके चरित्र पर सवाल उठा दिए हैं। अब आम आदमी पार्टी ने इस सियासी झटके पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है और पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं। मनीष सिसोदिया ने तो एक कदम आगे बढ़कर अनूप केसरी के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर का हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गंदी बाते करता है। आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे। हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे। भाजपा में शामिल होते हुए पूर्व आप नेता अनूप केसरी ने कहा कि हम पिछले 8 वर्षों से 'आप' के लिए मेहनत कर रहे थे, लेकिन 'आप' ने राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की और हिमाचल प्रदेश के लोगों की उपेक्षा की। मंडी में एक रैली के दौरान दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्य के किसी नेता को जगह नहीं दी गई। केजरीवाल करते हैं कार्यकर्ताओं की अनदेखी' गौरलतब है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP के ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल आम आदमी की पार्टी की बात करते हैं और दूसरी तरफ अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं। जिन लोगों ने पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा किया। उन्होंने उन्हें ही अपने रथ पर खड़ा करने का मौका नहीं दिया।