बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व
नई दिल्ली। बसंत पंचमी का पर्व उत्तर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जाता है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के पेशावर और पंजाब प्रांत के लिए बसंत पंचमी प्रमुख पर्वों में से एक है। बसंत पंचमी के चलते पाकिस्तान के बाजारों में रौकन बिखरी है।
[caption id="attachment_475290" align="aligncenter" width="700"]
बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व[/caption]
उधर उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बसंत पंचमी पर खासी रौनक है। पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर लोग मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं। वहीं बच्चे पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। — Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2021