Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 16th 2021 11:20 AM
बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व

बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व

नई दिल्ली। बसंत पंचमी का पर्व उत्तर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जाता है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के पेशावर और पंजाब प्रांत के लिए बसंत पंचमी प्रमुख पर्वों में से एक है। बसंत पंचमी के चलते पाकिस्तान के बाजारों में रौकन बिखरी है। [caption id="attachment_475290" align="aligncenter" width="700"]Basant Panchami 2021 बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व[/caption] उधर उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बसंत पंचमी पर खासी रौनक है। पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर लोग मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं। वहीं बच्चे पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

[caption id="attachment_475292" align="aligncenter" width="700"]Basant Panchami 2021 बसंत पंचमी की धूम, भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मनाया जाता है यह पर्व[/caption] बसंत पंचमी व गुप्त नवरात्रि के पांचवे नवरात्र पर विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी के गर्भ गृह द्वार आज सुबह स्थानीय निवासियों व बाहरी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं। बाहरी राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने आज गर्भ गृह में दर्शन किये और गौरान्वित महसूस किया। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK