Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

बंगाल में बवाल: उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, गाड़ी के साथ की गई तोड़फोड़

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 12th 2022 11:45 AM
बंगाल में बवाल: उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, गाड़ी के साथ की गई तोड़फोड़

बंगाल में बवाल: उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, गाड़ी के साथ की गई तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान के दौरान आसनसोल लोकसभा इलाके के बाराबनी इलाके में बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की गाड़ी पर हमला किया गया। आरोप है कि टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनकी गाड़ी पर पत्थर फेकें गये। गाड़ी पर लाठियों से हमला किया गया है। इसमें उनके सुऱक्षाकर्मी को चोट आई है। अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी समर्थकों पर लोगों को मतदान करने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी। दूसरी ओर, इस घटना को लेकर चुनाव आयोग ने जिला चुनाव अधिकारी से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है। BJP, Asansol bypoll, west bengal, west bengal, Agnimitra Paul बता दें कि आसनसोल के 2,012 मतदान केंद्रों में से कुल 680 और बालीगंज के सभी 300 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। आसनसोल में लगभग 15 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बालीगंज में करीब 2।5 करोड़ मतदाता हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 138 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इनमें से 70 बालीगंज में और शेष आसनसोल में तैनात की गई हैं। मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा। BJP, Asansol bypoll, west bengal, west bengal, Agnimitra Paul अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “मुझे शर्म आती है कि एक महिला और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने शर्मनाक टिप्पणी की कि यह देखना होगा कि क्या बलात्कार पीड़िता (नादिया नाबालिग बलात्कार और हत्या का मामला) का प्रेम संबंध था या वह गर्भवती थी।” बता दें कि सीएम ममता बनर्जी हांसखाली रेप मामले में कहा था कि उक्त नाबालिग का लव अफेयर था और वह गर्भवती थी। BJP, Asansol bypoll, west bengal, west bengal, Agnimitra Paul


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK