Thu, May 9, 2024
Whatsapp

आम आदमी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ का घोटाला? बीजेपी ने लगाए आरोप

Written by  Arvind Kumar -- November 19th 2019 11:22 AM
आम आदमी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ का घोटाला? बीजेपी ने लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ का घोटाला? बीजेपी ने लगाए आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही वक्त रह गया है। ऐसे में बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामियों को लोगों के सामने उजागर करने में जुटी हुई है। इस बीच बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ रुपए का घोटाले हुआ है और इसकी जांच की मांग उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से की है। [caption id="attachment_361348" align="aligncenter" width="700"]Vijendra Gupta 2 आम आदमी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ का घोटाला? बीजेपी ने लगाए आरोप[/caption] विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कि डार्क स्पाट पर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर बड़े स्तर पर अनियमितताएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र ने सार्वजनिक मार्गों पर लगे हुए हाई प्रेशर सोडियम वेपर लैंपों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार उनकी पालना नहीं कर रही। विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि अब आप सरकार ने इसका लाभ उठाते हुए कुछ समय पहले तीनों डिस्काम के माध्यम से इन बल्बों को खरीदने और लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए। यह भी पढ़ें : जानिए मनोहर कैबिनेट की बैठक में लिए गए कौन से निर्णय? ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...