Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान से आ रहा ड्रोन, 10.67 किलो हेरोइन बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 09th 2022 11:17 AM
बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान से आ रहा ड्रोन, 10.67 किलो हेरोइन बरामद

बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान से आ रहा ड्रोन, 10.67 किलो हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बलों ने अपनी मुस्तैदी से पाकिस्तान के मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने अमृतसर में दाओके व भरोवाल पोस्ट के बीच पाकिस्तान तस्करों द्वारा भेजे गए ड्रोन को गिराया है। ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन सप्लाई की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम 7:25 पर आरएस पुरा सब-डिवीजन के अरनिया इलाके में ये ड्रोन दिखाई दिया। ये ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की तरफ से शाम को रंगीन रोशनी फैलाते हुए जैसे ही भारतीय सीमा में दाखिल हुआ बीएसएफ के जवानों ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी थी। बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन पर 8 राउंड फायर किए। बीएसएफ ने ड्रोन को देखते ही उसपर निशाना लगाकर उसे मार गिराया। ड्रोन खेतों में पड़ा हुआ मिला। जांच करने पर इसमें एक बोरा लटका मिला, जिसमें हेरोइन के नौ पैकेट बरामद किए गए। इन पैकेटों में 10.67 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पीले रंग के पैकेटों के ऊपर टेप चढ़ाकर हेरोइन रखी गई थी। यह ड्रोन चाइना मेड क्वाडकाप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ड्रोन की जांच की जा रही है। वहीं, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ड्रोन में कैमरा इंस्टॉल नहीं किया गया था। बीएसएफ ने एरिया में सर्च अभियान शुरू किया है। आपको बता दें कि इस वर्ष दो महीनों अप्रैल और मई में BSF पंजाब फ्रंटियर ने पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों से हेरोइन की ये 12वीं खेप बरामद की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान सीमा पार से ड्रोन के जरिए लगातार नशा तस्करी की कोशिशों को अंजाम देने में लगा है। 29 अप्रैल को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को भी बीएसएफ ने मार गिराया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK