Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए गांव पहुंची सीबीआई की टीम, 21 लोगों पर FIR दर्ज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 26th 2022 02:55 PM -- Updated: March 26th 2022 03:00 PM
बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए गांव पहुंची सीबीआई की टीम, 21 लोगों पर FIR दर्ज

बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए गांव पहुंची सीबीआई की टीम, 21 लोगों पर FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा Birbhum Violence Case मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की फोरेंसिक टीम रामपुरहाट इलाके के गांव पहुंच गई है। बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई (CBI) टीम सीएफएसएल (CFSL) टीम के साथ रामपुरहाट इलाके के बग्तुई गांव (Bogtui village) पहुंचकर जांच में जुटी है। शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आठ लोगों की हत्या के मामले में जांच की जिम्मेदारी संभाल ली थी। सीबीआई ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा मामले में धारा 147, 148, 149 और अन्य धाराओं के तहत 21 लोगों को आरोपी बनाया है। CBI begins investigation into Birbhum arson शनिवार को सीबीआई के टीम के सदस्यों ने इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईठी के अधिकारियों से कागजात ग्रहण किए। इसके साथ ही बगटुई गांव की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बीरभूम में रामपुरहाट के बग्तुई गांव में आईजी भरत लाल मीणा पहुंचे हैं तथा सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंच चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय पंचायत के टीएमसी नेता व उप-प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद बदला लेने के लिए घरों में आग लगाई गई। CBI begins investigation into Birbhum arson बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद सोमवार देर रात हिंसा भड़क गई थी। यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी थी। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए थे। भड़की हिंसा में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। CBI begins investigation into Birbhum arson जानकारी के मुताबिक बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अनीरूल हुसैन को गिरफ्तार किया था। सीएम ममता बनर्जी ने खुद घटना स्थल का दौरा किया था और मुआवजे का ऐलान किया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK