Sun, Dec 21, 2025
Whatsapp

चीन में मिला कोरोना का खतरनाक वेरियंट, वैज्ञानिकों का दावा...3 में से एक मरीज की होगी मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 28th 2022 12:51 PM -- Updated: January 28th 2022 02:02 PM
चीन में मिला कोरोना का खतरनाक वेरियंट, वैज्ञानिकों का दावा...3 में से एक मरीज की होगी मौत

चीन में मिला कोरोना का खतरनाक वेरियंट, वैज्ञानिकों का दावा...3 में से एक मरीज की होगी मौत

corona virus update: चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के पिछले 2 सालों में कई वैरिएंट्स सामने आए हैं। अब चीन के वुहान शहर के वैज्ञानिकों ने एक नए कोरोनावायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों ने इस नए कोरोनावायरस को काफी खतरनाक बताया है। उनके मुताबिक, इस नए कोरोनावायरस से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि 'NeoCov' नाम के एक और कोरोनावायरस ने दुनिया में दस्तक दे दी है। और यह नया कोरोनावायरस काफी ज्यादा संक्रामक है और इससे 3 में से 1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नया कोरोनावायरस साउथ अफ्रीका में मिला है। रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार, कोरोनावायरस का यह नया प्रकार काफी ज्यादा संक्रामक है और इसकी मृत्यु दर भी काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक NeoCov वायरस नया नहीं है. सबसे पहले साल 2012 और 2015 में पश्चिम एशिया के देशों में इसके असर का पता चला था. यह SARS-CoV2 की तरह है जिससे इंसानों में कोरोनावायरस का संक्रमण होता है. बता दें कि साउथ अफ्रीका में अभी यह NeoCoV वायरस चमगादड़ के अंदर देखा गया है और यह अभी केवल पशुओं में ही देखा गया है। इस नए कोरोनावायरस को इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए सिर्फ एक म्यूटेशन की जरूरत होती है। स्टडी में यह भी कहा गया है कि इस नए वायरस के कारण अधिक लोगों की मौत होना संभव है। पूरी दुनिया अभी कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट BA.2 का सामना कर रही है। भारत समेत कई देशों में BA.2 के कई मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया के करीब 40 देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। यूकेएचएसए के अनुसार ओमिक्रॉन की तुलना में यह वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। Coronavirus update: India reports 6,987 new Covid-19 cases; Omicron tally at 422 डेनमार्क में भी BA.2 के अधिक मामले सामने आए हैं। डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस नए वैरिएंट की वजह से ओमिक्रॉन महामारी के दो अलग-अलग पीक आ सकते हैं। ऐसे में अब  'NeoCov' ने लोगों की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK