Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

फिर गर्माया SYL का मुद्दा: CM मनोहर लाल बोले- हमने पंजाब से पानी लेकर दिल्ली को देना है, भगवंत सरकार की अब दोहरी जवाबदेही

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 18th 2022 10:37 AM
फिर गर्माया SYL का मुद्दा: CM मनोहर लाल बोले- हमने पंजाब से पानी लेकर दिल्ली को देना है, भगवंत सरकार की अब दोहरी जवाबदेही

फिर गर्माया SYL का मुद्दा: CM मनोहर लाल बोले- हमने पंजाब से पानी लेकर दिल्ली को देना है, भगवंत सरकार की अब दोहरी जवाबदेही

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब में नई सरकार बनने पर सतलुज-यमुना लिंक नहर का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की नई सरकार की अब दोहरी जवाबदेही है, क्योंकि हमने पंजाब से पानी लेना है और दिल्ली को पानी देना है। ऐसे में एसवाईएल के लिए पानी देने की उनकी जवाबदेही ज्यादा है। सीएम ने कहा कि अब दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है। पंजाब सरकार को अब सोचना पड़ेगा जब कुछ दिनों में उनके प्रदेश का बजट पेश होगा। उनके राज्य का डेबिट टू जीएसडीपी अनुपात 48 प्रतिशत है, जो हरियाणा का महज 24.98 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अलग-अलग बात की शेखी बघारतें हैं, दिल्ली की हरियाणा से तुलना नहीं हो सकती। दिल्ली में लगभग 1100 सरकारी स्कूल होंगे लेकिन हरियाणा में 15 हजार सरकारी स्कूल हैं। CM Manohar Lal, CM Manohar press conference, press conference, haryana, corona vaccination दिल्ली में खेती की जमीन हरियाणा की तुलना में बेहद कम है, जबकि हरियाणा में 80 लाख एकड़ कृषि भूमि है। इसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों की भी यही हालत है। इसलिए दिल्ली की तुलना हरियाणा से नहीं की जा सकती, बल्कि हरियाणा की तुलना पंजाब से जरूर की जा सकती है। CM Manohar Lal, CM Manohar press conference, press conference, haryana, corona vaccination सीएमजीजीए का किसी संगठन से कोई लेना-देना नहीः मुख्यमंत्री एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट (सीएमजीजीए) का किसी भी राजनीतिक संगठन से कोई लेना-देना नहीं है और सरकार इन्हें कोई वेतन नहीं देती। इनके वेतन के लिए सामाजिक संगठन जरुर काम कर रहे हैं। जो सहभागिता करते हैं। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री किसी को भी अपना सलाहकार रख सकता है। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ-साथ अब समय गवर्नमेंट कम्यूनिटी पार्टनरशिप का है। इसके तहत लोग समाज की भलाई के लिए अपना योगदान कर सकते हैं। CM Manohar Lal, CM Manohar press conference, press conference, haryana, corona vaccination मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बनाए गए समर्पण एप्लिकेशन के माध्यम से सामाजिक काम के लिए करीब 75 हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था और अपनी सामाजिक भागीदारी भी दी थी। इसी तर्ज पर अब नया पोर्टल बनाया गया है। इसके तहत 2900 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इन्हें जल्द सामाजिक कार्यों में लगाया भी जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK