Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

बरोदा उपचुनाव ने तोड़ा सरकार का चक्रव्यूह: दीपेंद्र

Written by  Arvind Kumar -- November 11th 2020 11:24 AM -- Updated: November 11th 2020 11:26 AM
बरोदा उपचुनाव ने तोड़ा सरकार का चक्रव्यूह: दीपेंद्र

बरोदा उपचुनाव ने तोड़ा सरकार का चक्रव्यूह: दीपेंद्र

जींद। (अमरजीत खटकड़) राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जनता का समर्थन खो चुकी है। बरोदा में गठबंधन के चक्रव्यू को जनता ने तोड़ दिया है। [caption id="attachment_448425" align="aligncenter" width="700"]Congress MP Deepender Hooda बरोदा उपचुनाव ने तोड़ा सरकार का चक्रव्यूह : दीपेंद्र हुड्डा[/caption] मंगलवार देर शाम पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बरोदा की जनता ने भाजपा गठबंधन को उसकी औकात बता दी है। बरोदा उपचुनाव में गठबंधन ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया। सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मनचाहा स्टेशन देने का प्रलोभन देकर उनके गांवो में बूथों पर जिताने के लिए भेजा गया। यह भी पढ़ें- बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते [caption id="attachment_448426" align="aligncenter" width="700"]Congress MP Deepender Hooda बरोदा उपचुनाव ने तोड़ा सरकार का चक्रव्यूह : दीपेंद्र हुड्डा[/caption] दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी बरोदा की जनता ने गठबंधन को नकार दिया। इससे साफ है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार कुछ दिनों की मेहमान है। यह भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत, सभी 8 सीटों पर लहराया भगवा [caption id="attachment_448424" align="aligncenter" width="700"]Congress MP Deepender Hooda बरोदा उपचुनाव ने तोड़ा सरकार का चक्रव्यूह : दीपेंद्र हुड्डा[/caption] उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में लोगों ने विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जींद उपचुनाव में जींद की जनता से बहुत वायदे किए थे, लेकिन एक भी वायदा पूरा नहीं किया। पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी की औपचारिकताएं होती है, जिन को पूरा करने के बाद ढुल कांग्रेस के सदस्य बन जाएंगे। बरोदा उपचुनाव में हार हो देखते हुए गठबंधन सरकार को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के 4 साल अभी बचे हैं और वह चुनाव हार जाए इससे बुरी हार और क्या हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन सरकार प्रदेश में जल्द गिर जाएगी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक जयप्रकाश समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल मौजूद थे।


Top News view more...

Latest News view more...