Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

बिना कोरोना टेस्ट पत्नी-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव! थाने में पहुंच गया केस

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 09th 2020 04:44 PM -- Updated: September 09th 2020 04:47 PM
बिना कोरोना टेस्ट पत्नी-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव! थाने में पहुंच गया केस

बिना कोरोना टेस्ट पत्नी-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव! थाने में पहुंच गया केस

झज्जर। झज्जर के एक गांव की महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताने के बाद अब केस पुलिस थाने में पहुंच गया है। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी पत्नी मायके गई हुई है और उसने कोई कोरोना टेस्ट नहीं करवाया फिर भी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके रिकॉर्ड में महिला का नाम व फोन नंबर सही है। ऐसे में यह जांच का विषय होगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। गड़बड़ी कहां पर हुई है। पीड़ित शख्स ने बताया कि सोमवार को उसके फोन पर शाम को करीब साढ़े छह बजे पीएचसी के डॉक्टर का फोन आया। डॉक्टर ने बताया कि उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उनको अब क्वारेंटाइन रहना होगा। शख्स ने स्वास्थ्यकर्मी को बताया कि उसकी पत्नी 20 दिन से मायके गई है और बेटा मेरे पास है। Corona report of woman and her son positive Haryana News इसके बाद जब पत्नी को फोन करके पता किया तो बताया कि उसने तो कोई टेस्ट करवाया ही नहीं। वहीं जब युवक ने अपने पुराने मैसेज चेक किया तो छह सितंबर को उसकी पत्नी और बेटे के टेस्ट का मैसेज आया हुआ था। वह इस बात से हैरान रह गया कि पत्नी और बेटा दोनों अलग-अलग जगह पर है और दोनों ने ही अपना टेस्ट नहीं करवाया, फिर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ गई।

उन्होंने छुछकवास पुलिस चौकी में शिकायत कर इस पूरे मामले की जांच करने की गुहार की है। कैद हैं। Corona report of woman and her son positive Haryana News सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने कहा कि रिकॉर्ड में नाम व मोबाइल नंबर बिल्कुल सही है। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के हिसाब से वे सभी एहतियात बरते जाएंगे जो स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन में है। टेस्ट नोडल अधिकारी डॉ. कुल प्रतिभा ने बताया कि यदि मरीज को किसी प्रकार की आपत्ति है तब वह पुलिस में शिकायत कर जांच करा सकते हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK