Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड मरीजों को मिलेगी किट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 08th 2021 09:41 AM
होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड मरीजों को मिलेगी किट

होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड मरीजों को मिलेगी किट

चंडीगढ़। हरियाणा के अस्पतालों में कोविड के मरीजों का दबाव कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों के लिए एक किट तैयार की है। यह किट प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी जो की होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज कर रहे हैं। [caption id="attachment_495646" align="aligncenter" width="705"] होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड मरीजों को मिलेगी किट[/caption] इस किट के विषय मे जानकारी देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस किट को स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया है। इसमें एक ऑक्ससिमिटर, डिजिटल थर्मामीटर, मास्क आदि के साथ-साथ एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयां भी हैं। [caption id="attachment_495647" align="aligncenter" width="707"] होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोविड मरीजों को मिलेगी किट[/caption] उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में 98000 मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं। अब जल्द से यह किट पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जा कर पहुंचाने का काम करेंगे। इस किट की अनुमानित राशि 4 से 5 हजार रुपए तक है। यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा पुलिस यह भी पढ़ें- कोविड आइसोलेशन वार्ड से नदारद मिले 17 डॉक्टर, दर्ज होगी FIR उल्लेखनीय है कि हरियाणा में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 13867 मामले सामने आए हैं। वहीं हरियाणा में 24 घण्टे में 162 मरीज़ों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना से 22 मौते हिसार जिला में हुई। प्रदेश में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 115963 है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK