Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

गुजरात से 'वायु' का खतरा टला, तटीय इलाकों से गुजरेगा चक्रवात

Written by  Arvind Kumar -- June 13th 2019 01:08 PM
गुजरात से 'वायु' का खतरा टला, तटीय इलाकों से गुजरेगा चक्रवात

गुजरात से 'वायु' का खतरा टला, तटीय इलाकों से गुजरेगा चक्रवात

नई दिल्ली। चक्रवात वायु अब गुजरात से नहीं टकराएगा। हालांकि यह गुजरात के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अब यह चक्रवात तटीय इलाकों वेरवाल, पोरबंदर और द्वारका के नजदीक से होते हुए गुजरेगा। इसके कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। [caption id="attachment_306206" align="aligncenter" width="700"]Vayu 2 गुजरात से 'वायु' का खतरा टला, तटीय इलाकों से गुजरेगा चक्रवात[/caption] आपको बता दें कि चक्रवात वायु की चेतावनी के चलते गुजरात हाई अलर्ट पर है। यहां पर पहले ही एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य के लिए तैनात कर दी गई हैं। प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ेंपंचकूला में भयानक हादसा, बोलेरो पलटने से तीन की मौत 5 घायल

—-PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...