Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

WWE रेस्लर 'द ग्रेट खली बीजेपी' में शामिल, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 10th 2022 02:49 PM -- Updated: February 11th 2022 04:18 PM
WWE रेस्लर 'द ग्रेट खली बीजेपी' में शामिल, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

WWE रेस्लर 'द ग्रेट खली बीजेपी' में शामिल, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

नई दिल्ली: बीजेपी में सेलिब्रिटीज के शामिल होने का सिलिसला जारी है। अब WWE नाम कमा चुके रेस्लर द ग्रेट खली बीजेपी में शामिल हो गए। खली ने राजधानी दिल्ली में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ली। इस दौरान खली ने बताया कि उन्होंने भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। खली ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो। पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है। मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है। मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं।  

  खली ने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं। खली के बीजेपी में शामिल होने से लोग हैरान हैं, क्योंकि खली किसान आंदोलन के दौरान किसानों का समर्थन करते नजर आए थे। 7 फिट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली ने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। वह टीवी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट के रूप में आए थे। खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है और वो हिमाचल के सिरमौर जिले से संबंध रखते हैं। WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में ASI थे। Punjab elections 2022: Wrestler 'The Great Khali' joins BJP

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK