Advertisment

15 अगस्त से पहले अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई सतर्कता

author-image
Arvind Kumar
New Update
15 अगस्त से पहले अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई सतर्कता
Advertisment
नई दिल्ली। 15 अगस्त के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसी की तरफ से भी दिल्ली पुलिस को आगाह किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में बड़ी आतंकी वारदात का अंदेशा जताया है। खासतौर से हवाई हमला किए जाने की आशंका है। publive-image इसी के चलते ड्रोन सहित तमाम उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगा रखी है। इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिला डीसीपी को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Advertisment
Delhi Police chargesheet claims R-Day violence at Red Fort 'well-planned conspiracy'बता दें कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। ऐसे में आतंकी पांच अगस्त के आसपास ही दिल्ली में किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए किसी स्लीपर सेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। publive-imageयह भी पढ़ें- संयुक्त मोर्चा से सस्पेंड होने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कही बड़ी बात यह भी पढ़ें- 
Advertisment
चंडीगढ़ में लगाई गई धारा-144, धरने प्रदर्शनों पर रहेगी रोक publive-image पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि रात के समय लगभग 30,000 पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे थे। खासतौर से लाल किला के आसपास की सुरक्षा की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया है, जहां पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होना है। -
delhi-latest-news-in-hindi delhi-police-on-alert august-15-celebration intelligence-inputs-delhi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment