हरियाणा पुलिस का नकली SI गिरफ्तार, गाड़ी से वर्दी और फर्जी आईकार्ड बरामद
बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) पुलिस ने एक नकली सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की वर्दी और हरियाणा पुलिस का एक फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। आरोपी की गाड़ी में कई फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं। आरोपी को आज बहादुरगढ़ में न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।
पुलिस जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ के शास्त्री नगर निवासी धर्मेंद्र के खिलाफ रोहतक के गढ़ी बलम्भ गांव निवासी संदीप नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि धर्मेंद्र खुद को पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताता है और उससे धर्मेंद्र ने गाड़ी खरीदी थी। जिसकी करीब 16 किश्तें आरोपी ने जमा नहीं करवाई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आज आरोपी को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
[caption id="attachment_252020" align="aligncenter" width="448"]
आरोपी के खिलाफ रोहतक के गढ़ी बलम्भ गांव निवासी संदीप ने शिकायत दी थी[/caption]
जब आरोपी की गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उससे हरियाणा पुलिस का एक फर्जी पहचान पत्र, पुलिस की वर्दी और गाड़ी की कई फर्जी नंबर प्लेटें बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रौब जमाता था और कई अन्य संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था। आरोपी ने हरियाणा पुलिस का फर्जी पहचान पत्र फरीदाबाद से बनवाया था। वह फरीदाबाद में ही एक स्कूल चलाता था और उसने केवल 12वीं कक्षा तक ही शिक्षा ग्रहण की है।
[caption id="attachment_252019" align="aligncenter" width="448"]
पुलिस की वर्दी और फर्जी आई कार्ड के मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है[/caption]
पुलिस की वर्दी और फर्जी आई कार्ड के मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से उसके द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें : SDM ने काट डाला DC की गाड़ी का चालान, पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ में इससे पहले भी कई युवकों के पास पुलिस के फर्जी आई कार्ड देखे जा चुके हैं। कई युवा इन्हें महज नेशनल हाईवे पर बनाए गए टोल प्लाजा को मुफ्त में पार करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले रोहद टोल प्लाजा पर रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार की फोटो लगा हुआ पुलिस का फर्जी आई कार्ड मिल चुका है। वहीं कई अन्य अधिकारियों के भी फर्जी पहचान पत्र यहां पर पकड़े जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : बैंक में नहीं मिला पैसा तो उड़ा ले गए गन और कारतूस