Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

AAP सरकार में किसानों पर रात को लाठीचार्ज, मुआवजे की मांग को लेकर तहसील स्टाफ बना लिया था बंधक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 29th 2022 04:51 PM
AAP सरकार में किसानों पर रात को लाठीचार्ज, मुआवजे की मांग को लेकर तहसील स्टाफ बना लिया था बंधक

AAP सरकार में किसानों पर रात को लाठीचार्ज, मुआवजे की मांग को लेकर तहसील स्टाफ बना लिया था बंधक

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैतृक हलका लंबी में नरमा की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) के नेतृत्व में सोमवार देर रात तहसील कॉम्प्लेक्स में तहसीलदार व स्टाफ को बंधक बना लिया। इस पर पुलिस ने रात करीब बारह बजे के बाद लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ने के बाद नायब तहसीलदार सहित स्टाफ दफ्तर से बाहर आ सका। लाठीचार्ज में सात किसान घायल हुए हैं जो लंबी के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। वहीं, इस घटनाक्रम में एक एएसआई भी घायल हुआ है। वहीं इस मामले के विरोध में पूरे पंजाब के राजस्व अधिकारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इन घायलों में किसानों में हरपाल सिंह किल्लियांवाली, निशान सिंह कख्खांवाली, जगदीप सिंह खुड्डियां, दविंदर सिंह मानांवाला, एमपी सिंह भुल्लरवाला, गुरलाभ सिंह कख्खांवाली, काला सिंह खुन्नण खुर्द आदि शामिल हैं। किसानों का आरोप है कि गुलाबी सुंडी से खराब हुई नरमा की फसल के मुआवजे के मामले में मुक्तसर जिले को नजरंदाज किया गया है। मुक्तसर जिले में अधिकतर नरमा की खेती लंबी ब्लाक में ही होती है। गिरदावरी में लंबी ब्लाक के केवल छह गांवों को ही शामिल किया गया है और उन्हें भी अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया। जबकि अन्य करीब 30 गांवों को शामिल ही नहीं किया गया। तहसील के बाहर किसानों ने डेरा जमाया पुलिस ने बंधक नायब तहसीलदार व किसानों को तो छुड़ा लिया, लेकिन किसानों का धरना अभी भी जारी है। BKU ने अब तहसील दफ्तर के बाहर धरना लगाया हुआ है। वे अपनी बात पर अड़े हुए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों की ओर से बंधक बनाए जाने पर देर रात को ही पटवारियों ने दफ्तर से बाहर आने के बाद नेशनल हाईवे पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पटवारी बंधक बनाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने की मांग की मांग की। जिले के सभी एसडीएम व तहसील दफ्तरों के स्टाफ ने भी इस मामले में किसानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी गांव बादल स्थित गेस्ट हाउस में एकत्र होकर अग्रिम रणनीति तैयार कर सकते हैं। वहीं भाकियू द्वारा अभी भी तहसील दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है। घटना के बाद लंबी थाने में करीब दस किसान नेताओं के खिलाफ तहसीलदार व स्टाफ को बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, किसानों द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद मंगलवार से पंजाब रेवन्यू आफिसर्स एसोसिसएशन ने आघोषित समय के लिए हड़ताल भी शुरु कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK