Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

पिता की इस लत की वजह से नहीं हो रही थी शादी तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 29th 2020 02:10 PM
पिता की इस लत की वजह से नहीं हो रही थी शादी तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

पिता की इस लत की वजह से नहीं हो रही थी शादी तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद के गांव जांडली खुर्द में 14 फरवरी को हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए किसान प्रेम पूनिया के बेटे संदीप पुनिया को गिरफ्तार किया गया है। संदीप पुनिया ने ही अपने पिता प्रेम पूनिया को बिजली के करंट लगाकर मौत की नींद सुला दिया था! इसके बाद पुलिस ने मृतक प्रेम पूनिया के बड़े भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपी बेटे को काबू कर लिया। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी संदीप पूनिया को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 1 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। [caption id="attachment_392416" align="aligncenter" width="700"]Father Murder By Son | Son arrested for killing father पिता की इस लत की वजह से नहीं हो रही थी शादी तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम[/caption] मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक प्रेम पूनिया अत्यधिक शराब पीने का आदी था। शराब पीने के बाद प्रेम पूनिया अपनी पत्नी और बेटे के साथ गाली-गलौज भी करता था। संदीप पुनिया को लगता था कि उसके पिता की इसी शराब पीने की लत के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। इसी के चलते संदीप ने अपने पिता को बिजली की तारों से करंट लगा कर मार डाला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी संदीप को काबू कर लिया और आज कोर्ट में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद जांच में पुत्र ही पिता का हत्यारा निकला। यह भी पढ़ेंहरियाणा STF ने जब्त की 2 किलो 800 ग्राम अफीम, दो आरोपियों को किया काबू ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK