Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

बेटी के शव को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चला पिता, वीडियो वायरल होने के बाद टूटी सरकार-प्रशासन की नींद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 26th 2022 04:42 PM
बेटी के शव को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चला पिता, वीडियो वायरल होने के बाद टूटी सरकार-प्रशासन की नींद

बेटी के शव को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चला पिता, वीडियो वायरल होने के बाद टूटी सरकार-प्रशासन की नींद

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शव वाहन मिलने में देरी होने पर एक पिता कथित तौर पर अपनी बेटी के शव को कंधे पर लादकर दस किलोमीटर दूर पैदल चलकर घर पहुंचा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सरगुजा के अधिकारियों ने यहां शुक्रवार को बताया कि जिले के लखनपुर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवाह सुबह सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद उसका पिता शव वाहन पहुंचने से पहले ही बेटी के शव को कंधे पर लादकर घर चला गया। Man walks 10 km carrying daughter's body जानकारी के मुताबिक अमदला गांव के ईश्वर दास की सात साल की बेटी सुरेखा को पिछले 2 दिनों से तेज बुखार आ रहा था। परिजन घर पर ही उसका इलाज करा रहे थे। गुरुवार रात अचानक पेट में दर्द शुरू होने पर शुक्रवार सुबह 7 बजे उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के दौरान नर्स को बताया गया था कि बच्ची ने रात से कुछ खाया नहीं है और उसका पेट खाली है, लेकिन नर्स ने इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की नाक से खून निकलना शुरू हुआ और उसकी मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस ना मिलने पर पिता बच्ची के शव को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर दूर घर तक पहुंचा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। Man walks 10 km carrying daughter's body क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, 'सीएमएचओ को घटना की जांच करने का आदेश दिया है और लापरवाही के मामले में बीएमओ को बदल दिया जाना चाहिए। लखनपुर गांव के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को पिता को शव इस तरह ले जाने के बजाय शव की प्रतीक्षा करने के लिए समझाना चाहिए था।' Man walks 10 km carrying daughter's body जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस पूरी घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि जिले के लखनपुर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार सुबह सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी, जिसे उसके पिता ने शव वाहन पहुंचने से पहले ही उसके शव को कंधे पर लादकर घर लेकर चल पड़ा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK