Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

नेता बनना है तो डीसी-एसपी का कॉलर पकड़ो, बच्चों से बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 10th 2019 11:23 AM -- Updated: September 10th 2019 11:29 AM
नेता बनना है तो डीसी-एसपी का कॉलर पकड़ो, बच्चों से बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री

नेता बनना है तो डीसी-एसपी का कॉलर पकड़ो, बच्चों से बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री

रायपुर। राजनेता बनने के लिए लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के मंत्री ने बड़ा राजनेता बनने का शॉर्टकट तरीका बताया है। मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छात्र को बड़ा राजनेता बनने के टिप्स दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर बड़ा राजनेता बनना है तो डीसी-एसपी के कॉलर पकड़ो!

हालांकि इस संबंध में जब छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ने वाली बात सामने आ रही है वह पूरी तरह असत्य है। [caption id="attachment_338361" align="aligncenter" width="700"]Kawasi Lakhma 2 नेता बनना है तो डीसी-एसपी का कॉलर पकड़ो, बच्चों से बोले छत्तीसगढ़ के मंत्री[/caption] अपनी सफाई में मंत्री ने कहा कि वह अक्सर स्कूलों का दौरा करते रहते हैं। इस दौरान छात्रों ने उनसे पूछा कि उनके जैसे बड़े नेता बनने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। तब उन्होंने कहा कि वह अच्छे से पढ़ाई करें तथा जनता के मुद्दों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ें और खूब मेहनत करें। यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारा, होडल से इन्हें दिया टिकट ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK