Thu, May 9, 2024
Whatsapp

वीज़ा और यात्रा पाबंदियों पर बड़ी राहत, अब आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक

Written by  Arvind Kumar -- October 22nd 2020 03:09 PM
वीज़ा और यात्रा पाबंदियों पर बड़ी राहत, अब आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक

वीज़ा और यात्रा पाबंदियों पर बड़ी राहत, अब आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत आने या जाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और भारतीय नागरिकों को अधिक श्रेणियों के लिए वीजा और यात्रा प्रतिबंधों में क्रमिक छूट देने का निर्णय लिया है। फिलहाल पर्यटक वीजा को छोड़कर, सभी ओसीआई और पीआईओ कार्ड धारकों और अन्य सभी विदेशी नागरिकों को किसी भी उद्देश्य के लिए भारत आने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इसमें वंदे भारत मिशन, एयर ट्रांसपोर्ट बबल की व्यवस्था के तहत या नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अनुमति के अनुसार किसी भी गैर अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों द्वारा संचालित उड़ानें शामिल हैं। हालांकि ऐसे सभी यात्रियों को क्वारन्टीन और अन्य स्वास्थ्य / कोविड-19 मामलों के बारे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। [caption id="attachment_442534" align="aligncenter" width="700"]Visa for Foreign Nationals वीज़ा और यात्रा पाबंदियों पर बड़ी राहत, अब आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक[/caption] educareइस श्रेणीबद्ध छूट के तहत भारत सरकार ने सभी मौजूदा वीजा (इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़कर) को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है। यदि ऐसे वीजा की वैधता समाप्त हो गई है, तो उपयुक्त श्रेणियों के नए वीजा संबंधित भारतीय मिशन / डाक से प्राप्त किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_442535" align="aligncenter" width="700"]Visa for Foreign Nationals वीज़ा और यात्रा पाबंदियों पर बड़ी राहत, अब आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक[/caption] चिकित्सा उपचार के लिए भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिक अपने मेडिकल परिचारकों के लिए मेडिकल वीजा सहित आवेदन कर सकते हैं। इसलिए, इस निर्णय से विदेशी नागरिक विभिन्न उद्देश्यों जैसे व्यवसाय, सम्मेलन, रोजगार, अध्ययन, अनुसंधान, चिकित्सा आदि के लिए भारत आने में सक्षम हो सकेंगे। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_442536" align="aligncenter" width="700"]Visa for Foreign Nationals वीज़ा और यात्रा पाबंदियों पर बड़ी राहत, अब आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक[/caption] बता दें कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार ने फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आने और जाने गतिविधि को रोकने के लिए कई कदम उठाए थे।


Top News view more...

Latest News view more...