Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

छात्रों की ट्रैकिंग करेगी हरियाणा सरकार, स्कूल ड्रॉपआउट में कमी लाने की होगी कोशिश

Written by  Vinod Kumar -- October 23rd 2022 06:14 PM
छात्रों की ट्रैकिंग करेगी हरियाणा सरकार, स्कूल ड्रॉपआउट में कमी लाने की होगी कोशिश

छात्रों की ट्रैकिंग करेगी हरियाणा सरकार, स्कूल ड्रॉपआउट में कमी लाने की होगी कोशिश

हरियाणा सरकार स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को ट्रैक करेगी। स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के आंकड़े जुटाने के बाद ड्रॉप आउट पॉलिसी बनाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की ट्रैकिंग कर यह पता लगाएगा कि बच्चे स्कूल, ITI या किसी दूसरे संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है या नहीं। इस रणनीति से राज्य सरकार को प्रत्येक बच्चों के बारे में पूरा डाटा होगा और अगर किसीकारण से कोई छात्र किसी शिक्षण संस्थान को छोड़ता है तो राज्य सरकार उस छात्र को वापस शिक्षण संस्थान में पहुंचाने का प्रयास करेगी। schools, haryana school, haryana, school timing हरियाणा सरकार ने बच्चों को शिक्षा देने से लेकर उन्हें रोजगार देने के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत परिवार पहचान पत्र में एकत्रित आंकड़ों को आयु वर्ग के हिसाब से 6 वर्गों में बांटा गया है। हर वर्ग का जिम्मा एक विभाग को सौंपा गया है। हर विभाग आयु वर्ग के अनुसार उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा। Haryana education board, board exam, haryana board, haryana राज्य में 6 साल तक की आयु के बच्चों का जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दी गई है। विभाग इन बच्चों की एलीमेंट्री एजुकेशन और पोषण पर विशेष ध्यान रखेगा। विभाग हर बच्चे की ट्रैकिंग भी करेगा कि वह बच्चा 6 साल तक की आयु तक घर पर, आंगनवाड़ी में या स्कूल में जा रहा है और उसे जरूरी पोषक आहार उपलब्ध हो रहा है या नहीं। Books, government schools, Haryana, education सरकार की ओर से 18 साल से 24 साल आयु वर्ग तक के बच्चों का जिम्मा उच्चतर शिक्षा विभाग और 25 साल से अधिक आयु वर्ग का जिम्मा रोजगार विभाग को सौंपा गया है। ये विभाग युवाओं के रोजगार के साथ-साथ उनके कौशल विकास पर भी जोर देंगे।  


Top News view more...

Latest News view more...