Wed, Mar 26, 2025
Whatsapp

सोनीपत में एक साथ दो फैक्ट्रियों मे लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां, आग बुझाने की कोशिशें जारी

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, एक मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाने के कारण यह हादसा हुआ। आग तेजी से फैली और पास की केमिकल व प्लास्टिक फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया है कि आग लगने के बाद गन्नौर समेत कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन किसी ने समय पर जवाब नहीं दिया

Reported by:  Sunil Chhikara  Edited by:  Baishali -- February 24th 2025 12:22 PM
सोनीपत में एक साथ दो फैक्ट्रियों मे लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां, आग बुझाने की कोशिशें जारी

सोनीपत में एक साथ दो फैक्ट्रियों मे लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां, आग बुझाने की कोशिशें जारी

सोनीपत: जिले के गन्नौर में स्थित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आज (24 फरवरी) सुबह भीषण आग लग गई। आग दो  फैक्ट्रियों में लगी है जिसमें से पहली फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, जबकि दूसरी फैक्ट्री में आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बड़ी थाना पुलिस भी पहुंची है। 


प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, एक मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाने के कारण यह हादसा हुआ। आग तेजी से फैली और पास की केमिकल व प्लास्टिक फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया है कि आग लगने के बाद गन्नौर समेत कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन किसी ने समय पर जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि यदि दमकल विभाग समय रहते हरकत में आ जाता, तो कम से कम एक फैक्ट्री को बचाया जा सकता था।



ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री और प्रिंटिंग फैक्ट्री में आग

घटना रामनगर रोड पर स्थित दो फैक्ट्रियों में हुई। एक फैक्ट्री ड्रम बनाने का काम करती थी, जबकि दूसरी फैक्ट्री ड्रम पर प्रिंटिंग करने का कार्य करती थी। सुबह करीब 6:30 बजे ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, और कुछ ही घंटों में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने पास की प्रिंटिंग फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया।


फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची

हालांकि ताज़ा जानकारी मिलने तक फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बड़ी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिकों के अनुसार, इस आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग इस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK