Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

पानीपत में स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने निगला ज़हर ! अध्यापकों में मचा हड़कंप, ICU में भर्ती है छात्रा !

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तहसील कैंप स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के बाद सारे छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। क्लास में पढ़ाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी और उसने उल्टियां शुरू कर दीं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 28th 2024 01:37 PM
पानीपत में स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने निगला ज़हर ! अध्यापकों में मचा हड़कंप, ICU में भर्ती है छात्रा !

पानीपत में स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने निगला ज़हर ! अध्यापकों में मचा हड़कंप, ICU में भर्ती है छात्रा !

ब्यूरो: पानीपत के सरकारी स्कूल के क्लासरूम में छात्रा ने जहर निगल लिया। जिससे उसके मुंह से झाग निकलने लगा और उल्टियां होने लगी, घटना की जानकारी मिलते ही अध्यापकों और छात्रों के बीच हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में छात्रा को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्रा के जहर निगलने की पुष्टि की। फिलहाल छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ICU में भर्ती किया गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तहसील कैंप स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के बाद सारे छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। क्लास में पढ़ाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11वीं की छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी और उसने उल्टियां शुरू कर दीं। इसका पता चलते ही स्कूल टीचर और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे पर उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वो छात्रा को  तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ले गए। 

डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि छात्रा ने जहर निगला है। बिना देरी किए छात्रा को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया, इस बीच छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई। खबर मिलते ही छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे। छात्रा फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है। उसे ICU में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। छात्रा ने ज़हर क्यों निगला है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK