Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

दादरी जिला परिषद के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन पर बीजेपी का कब्जा, जजपा प्रत्याशी को 1 वोट से हराया

जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनाव को लेकर जहां लगातार राजनीतिक हलचल जारी थी। सोमवार को हुए चुनाव में सभी 11 पार्षद वोटिंग करने पहुंचे। जिला प्रमुख पर भाजपा समर्थित मंदीप डालावास चेयरमैन और रमेश देवी साहुवास ने वाइस चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की। चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी व एसडीएम नवीन कुमार ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 23rd 2023 05:21 PM
दादरी जिला परिषद के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन पर बीजेपी का कब्जा, जजपा प्रत्याशी को 1 वोट से हराया

दादरी जिला परिषद के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन पर बीजेपी का कब्जा, जजपा प्रत्याशी को 1 वोट से हराया

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनाव को लेकर जहां लगातार राजनीतिक हलचल जारी थी। सोमवार को हुए चुनाव में सभी 11 पार्षद वोटिंग करने पहुंचे। जिला प्रमुख पर भाजपा समर्थित मंदीप डालावास चेयरमैन और रमेश देवी साहुवास ने वाइस चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की। चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी व एसडीएम नवीन कुमार ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

बता दें कि दादरी जिला बनने के बाद पहली बार जिला परिषद के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन की चौधर के लिए भाजपा-जजपा के बीच लड़ाई चलती रही। यहीं कारण है कि दो बार चुनाव स्थगित भी हुए। सोमवार सुबह तय समय पर सभी 11 पार्षद वोटिंग करने पहुंचे। लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में प्रशासन की ओर से चुनाव की पूरी तैयारियां करवाई गई थी।


एसडीएम नवीन कुमार की देखरेख में चेयरमैन पद के लिए भाजपा समर्थित मंदीप डालावास व जजपा समर्थित रविंद्र सांगवान ने भी आवेदन किया था। वहीं वाइस चेयरमैन पद के लिए रमेश देवी मैदान में थी। एसडीएम नवीन कुमार ने चुनाव के बाद बताया कि मंदीप डालावास ने 6 वोट लेकर रविंद्र सांगवान को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। वहीं रमेश देवी वाइस चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध चुनी गई हैं।

चुनाव में भाजपा समर्थकों की जीत के बाद जिला प्रभारी कमल यादव व जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार सहित पार्टी नेताओं ने जीत की बधाई दी। जीत के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन मंदीप डालावास ने कहा कि वो भाजपा पार्टी से संबंध रखते हैं और जीत का श्रेय सभी जिला पार्षदों को देता हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि आपसी भाईचारे के साथ सबसे मिलकर सरकार के सहयोग से विकास करवाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई गति दी जाएगी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK