Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

हरियाणा को CM की 'मनोहर सौगात', 1882 करोड़ की 167 परियोजनाएं के किए उद्घाटन शिलान्यास...विपक्ष पर साधाना निशाना

आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश को 1882 करोड़ के 167 परियोजनाओं की सौगात दी है। गुरुग्राम के धनवापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिलों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तमंत्री के रूप में हमने अपने बजट का नियोजन सही किया है और आज हमारे बजट का 34.5 प्रतिशत हिस्सा कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 06th 2023 03:44 PM
हरियाणा को CM की 'मनोहर सौगात',  1882 करोड़ की 167 परियोजनाएं के किए उद्घाटन शिलान्यास...विपक्ष पर साधाना निशाना

हरियाणा को CM की 'मनोहर सौगात', 1882 करोड़ की 167 परियोजनाएं के किए उद्घाटन शिलान्यास...विपक्ष पर साधाना निशाना

गुरुग्राम: आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश को 1882 करोड़ के 167 परियोजनाओं की सौगात दी है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से सीएम मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, सड़क नेटवर्क सुदृढ़ीकरण से संबंधित 791 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 113 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1090 करोड़ रुपये की लागत की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

गुरुग्राम के धनवापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिलों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तमंत्री के रूप में हमने अपने बजट का नियोजन सही किया है और आज हमारे बजट का 34.5 प्रतिशत हिस्सा कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव और शहर के विकास के लिए ग्राम और नगर दर्शन पोर्टल बनाया गया है। इस सरकार में बिना सिफारिश और भेदभाव के काम किया जा रहा है।


सीएम ने कहा कि विपक्ष हमारे बनाए गए पोर्टल पर सवाल खड़े करता है, लेकिन पारदर्शिता के साथ बिना खर्ची पर्ची, बिना भेदभाव से काम हो रहा है। इन्हीं पोर्टल के जरिए 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। हर गरीब को उसका हक मिले यह सरकार सुनिश्चित करेगी, किसी अपात्र को भी गलत फायदा न पहुंचे इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा, पहले लोग कहते थे कि केंद्र सरकार 1 रुपए भेजती है तो 15 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं, लेकिन आज के वक्त पूरा 1 रुपया आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पर काम कर रही है और इस वर्ष ग्रुप सी की 35 हजार और ग्रुप डी की 15 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार भी बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है जिसका लाभ हरियाणा के युवाओं को भी मिलेगा।

बता दें कि साल 2019 से अब तक सीएम 5 बार ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हरियाणा को 10.5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं दे चुके हैं। 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया था। 

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK