पिछले 24 घंटे में हिमाचल से 60 हजार टूरिस्ट रेस्क्यू, लाहौल स्पीति में देर रात तक चला बचाव कार्य, अब किन्नौर से किए जाएंगे एयरलिफ्ट
लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया है कि राज्य भर से बचाव दल द्वारा 60,000 से ज्यादा पर्यटकों को निकाला गया है.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज सुबह 9 बजे तक हिमाचल प्रदेश से कुल 60,000 फंसे हुए पर्यटकों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है. उन्होंने लिखा कि मैं पिछले तीन दिनों से कुल्लू में हूं और बचाव कार्यों की देखरेख कर रहा हूं.
लाहौल स्पीति से 293 पर्यटक रेस्क्यू
बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के लोसर से चंद्रताल में पर्यटक फंस गए थे. वहीं देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 293 पर्यटकों को बचा लिया गया है. इन पर्यटकों में तीन विदेशी लोग भी शामिल हैं. ये रेस्क्यू ऑपरेशन राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अगुवाई में रातभर चला. वहीं सुबह सभी पर्यटकों को पैदल लोसर भेजा गया. ये ऑपरेशन करीब 18 घंटे लगा.
बता दें बर्फबारी होने के कारण सड़क से कनेक्टिविटी टूट गई थी. जिसके बाद पर्यटक वहां फंस गए थे. जिसकी सूचना मिलते ही काजा के अतिरिक्त डीसी राहुल जैन ने आईटीबीपी, बीआरओ और पुलिस के जवानों के साथ एक टीम चंद्रताल की और भेजी और बर्फ हटाने का कार्य शुरू हुआ.
I would like to express my gratitude for the efforts of the @IAF_MCC in this ongoing rescue and relief operation.
They demonstrated exceptional skill by rescuing seven individuals who were ill from Chandra Taal lake, despite the extreme and challenging conditions.
Large-scale… — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2023
अगला रेस्क्यू ऑपरेशन सांगला कुपा वैली से
वहीं अब सांगला की कुपा वैली में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा. इन लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू हो रहा है. यहां से एयरलिफ्ट कर सभी को रिकोंगपियों से शिमला भेजा जाएगा.
The evacuation of tourists from Sangla to Karcham is currently underway. Since Sangla valley is inaccessible, a joint team of the Army and ITBP is being deployed via Chopper to support the administration and police in rescue and assistance operations.
27 tourists have been… pic.twitter.com/8wBKDRCisG — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2023
- PTC NEWS