तीसरी बार टला MCD मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, हंगामे चलते स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम का चुनाव एक बार फिर टल गया है। अब मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी सदस्यों का चुनाव अब अगली तारीख पर होगा। दिल्ली उपराज्यपाल के दिशा-निर्देश पर छह फरवरी को सदन की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में महापौर, उप महापौर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों का भी चुनाव होना था।
बताया गया कि सदन में हंगामें की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है। इससे पहले भी दो बार मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए बैठकें बुलाई गई थीं, लेकिन आप-बीजेपी के बीच चल रहे घमासान के बीच ये संभव नहीं हो पाया है।
सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है। आप सभी से सदन की गरिमा बनाये रखने की अपील करती हूं। कोर्ट द्वारा तय मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए एल्डरमैन वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनाव एक साथ कराएंगे। लेकिन सदन में हंगामा हो गया।
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को वोट नहीं करना है वो सदन से बाहर जाएं, इसके बाद से हंगामा तेज हो गया है। आप पार्षद लगातार वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाते रहे। बढ़ते हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया और इस तरह आज भी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया।
AAP की मेयर कैंडिडेट शैली ओबरॉय ने कहा कि बीजेपी चाहती ही नहीं है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो। इसलिये मनोनीत पार्षदों को धोखे से वोटिंग राइट दी जा रही है। ये बेहद ग़लत है इसलिये पहले भी हम सुप्रीम कोर्ट गये थे और अब फिर जा रहे है।
- PTC NEWS