एक दिन के लिए टला किसानों का दिल्ली कूच, सरकार से वार्ता को तैयार किसान
ब्यूरो: शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए निकला हरियाणा-पंजाब के किसानों का काफिला फिलहाल रोक दिया गया है। किसान दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए लेकिन करीब ढाई घंटे के बाद किसानों ने अपना पैदल मार्च टाल दिया।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए चूंकि तैयार है इसीलिए वे कल तक इंतजार करेंगे। पंधेर ने कहा कि किसान सरकार से टकराव नहीं चाहते बल्कि वे चाहते हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे बात करें।
पंधेर ने कहा कि अगर केंद्र हमसे बात करेगा तो ठीक नहीं तो रविवार यानी 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फिर 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा।
गौरतलब है कि पिछले 9 महीने से किसान शंभू बॉर्डर पर कैंप लगाकर धरनारत है और आज यानी 6 दिसंबर को दोपहर 1 बजे के लगभग उन्होंने दिल्ली के लिए कूच किया था । इस दौरान उन्होंने बैरिकेड और कंटीले तार भी उखाड़े । हरियाणा पुलिस से उन्हें चेतावनी मिली, पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। घटना में दो किसान घायल हुए हैं जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- With inputs from agencies