Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

Haryana: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर अभय सिंह चौटाला का पलटवार, कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- April 09th 2024 02:57 PM
Haryana: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर अभय सिंह चौटाला का पलटवार, कही ये बात

Haryana: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर अभय सिंह चौटाला का पलटवार, कही ये बात

ब्यूरोः जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की ओर से सोमवार को इनेलो और जेजेपी को एक करने के दिये गये बयान दिया था। इस बयान पर इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अजय सिंह और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है। ये स्वर्गीय चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे, लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये।

आगे उन्होंने कहा कि बड़े बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपये हजम कर गये। इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है। ये चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं। इनेलो सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला कई बार अनेक मंचों पर और मीडिया के सामने ये बयान देकर साफ कर चुके हैं कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और इन गद्दारों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है।


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अजय सिंह और दुष्यंत पार्टी में मची भगदड़ से हताश और निराश हैं। जेजेपी पार्टी में मची भगदड़ को रोकने के लिए जेजेपी और इनेलो को एक करने जैसे भ्रमित करने वाले बयान अजय सिंह दे रहे हैं। सच्चाई यह है कि ये अब सामाजिक और राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से नकारे जा चुके हैं। लोगों में इनके प्रति इतना गुस्सा है कि इनको हर जगह काले झंडे दिखा कर विरोध कर रहे हैं और इनको गावों में घुसने तक नहीं दे रहे। अभय सिंह चौटाला नें कहा कि ये साढ़े चार साल बीजेपी की सरकार में सहयोगी रहे और पूरे प्रदेश को लूट के खा गये। अब ये राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से ख़त्म हो गए हैं।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK