Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

पूर्व विधायक बलराज कुंडू के साथ बूथ पर हाथापाई, दिखा 'कुर्ताफाड़ नजारा', कुंडू ने पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप, देखें तस्वीरें

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गए हैं। आम से लेकर खास लोगों तक, सभी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। वोटिंग के दौरान रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Md Saif -- October 05th 2024 09:43 AM -- Updated: October 05th 2024 10:01 AM
पूर्व विधायक बलराज कुंडू के साथ बूथ पर हाथापाई, दिखा 'कुर्ताफाड़ नजारा', कुंडू ने पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप, देखें तस्वीरें

पूर्व विधायक बलराज कुंडू के साथ बूथ पर हाथापाई, दिखा 'कुर्ताफाड़ नजारा', कुंडू ने पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप, देखें तस्वीरें

ब्यूरो:  हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गए हैं। आम से लेकर खास लोगों तक, सभी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। वोटिंग के दौरान रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की के कारण उनके कपड़े फट गए और उनके निजी सचिव भी घायल हो गए।


मामला बढ़ने पर पूर्व विधायक के कुंडू के समर्थकों को बाहर निकाला गया। बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी कर इस हमले का आरोप पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी पर लगाया है। बलराज कुंडू ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं मदीना के बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण करने के लिए गया था। वहां कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पिता आनंद दांगी ने अपने 20 से ज्यादा समर्थकों के साथ बूथ में जबरन घुस आए। उन लोगों ने मेरे साथ हाथापाई शुरु कर दी, मेरे निजी सचिव के साथ मारपीट की गई और इस दौरान मेरा कुर्ता भी फट गया। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। 

रोहतक जिले की महम सीट

बीजेपी ने महम विधासभा सीट से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बलराम दांगी चुनावी मैदान में हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीतने वाले बलराज कुंडू इस बार अपनी पार्टी हरियाणा जनसेवक पार्टी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK