Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

हरियाणा : हवाई फायर कर बिजली कर्मचारी पर लाठी-डंडों से किया हमला, 80 हज़ार रूपए छीनकर हुए फरार, 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के नारनौल में गांव मेघनवास की नहर के पास एक बिजली कर्मचारी पर कुछ लोगों ने फिल्मी स्टाइल में घेर कर उसकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया । बिजली कर्मचारी अपनी गाड़ी को गांव की और भगा ले गया और गांव में उसने घुस कर अपनी जान बचाई।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 08th 2023 12:14 PM -- Updated: August 08th 2023 05:13 PM
हरियाणा : हवाई फायर कर बिजली कर्मचारी पर लाठी-डंडों से किया हमला, 80 हज़ार रूपए छीनकर हुए फरार, 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा : हवाई फायर कर बिजली कर्मचारी पर लाठी-डंडों से किया हमला, 80 हज़ार रूपए छीनकर हुए फरार, 3 आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो : हरियाणा के नारनौल में गांव मेघनवास की नहर के पास एक बिजली कर्मचारी पर कुछ लोगों ने फिल्मी स्टाइल में घेर कर उसकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया । बिजली कर्मचारी अपनी गाड़ी को गांव की और भगा ले गया और गांव में उसने घुस कर अपनी जान बचाई। इस घटना में बिजली कर्मचारी को काफी चोटें लगी। वही उसकी गाड़ी को भी तोड़- फोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए फायर भी किए और बिजली कर्मचारी से 80 हजार रुपए की नकदी छीन कर फरार हो गए। 



पुलिस ने बिजली कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी और इस मामले में पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना प्रभारी श्योताज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गांव बोहका निवासी पीड़ित बिजली कर्मचारी ने बताया कि महेंद्रगढ़ में गांव नांगल हरनाथ का एक व्यक्ति व उसका भतीजा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में अपनी पत्नी के नाम बिजली कनेक्शन के लिए आए, जो बिजली विभाग के नियमानुसार सही नहीं था। कर्मचारी के मना करने पर उसके साथ कार्यालय में ही गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद घर जा रहा था तो रास्ते में 15-20 व्यक्तियों ने उससे मारपीट की हवा में गोली चलाई व उसके हजारों रुपए छीन ली। जिसकी शिकायत कर्मचारी ने पुलिस में दी। पुलिस ने धारा 148,149, 341, 323, 427, 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK