हरियाणा के सोनीपत में 250 रुपए प्रति किलो पहुंची टमाटर की कीमत, आवक हुई कम
सोनीपत : टमाटर ने रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है,और टमाटर 250 रु किलो बिक रहा है। बाजार में धीरे धीरे टमाटर भी गायब हो रहा है। वहीं टमाटर के बढ़ते दाम के कारण लोग टमाटर खरीदने से गुरेज कर रहे हैं। वही व्यापारी से लेकर आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है। टमाटर की आवक भी कम आ रही है और बारिश का कहर सब्ज़ियों पर भी पड़ है।
सोनीपत में टमाटर ने डबल सेंचुरी को पार कर दिया है । एक महीना पहले टमाटर 20 से ₹40 किलो बिक रहा था । अब वही टमाटर ₹250 किलो बिक रहा है । जहां सोनीपत की सब्जी मंडी में टमाटर के बढ़ते हुए दाम को लेकर ग्राहक भाव सुनते ही वापस लौट रहा है। हालात यह है कि बढ़ती हुई महंगाई को लेकर लोग टमाटर खरीदने से गुरेज कर रहे हैं । हालांकि स्थानीय लोग एक दुकान से दूसरी दुकान पर पहुंच कर टमाटर के भाव पता कर रहे हैं। टमाटर का भाव 250 रु किलो सुनते ही होश उड़ रहे हैं। दुकानदार अब किलो का भाव नहीं पाव का भाव बता रहे हैं। क्योंकि टमाटर 50 रु पाव बिक रहा है।
वहीं सब्ज़ी मंडी में पहुंची घरेलू महिला ने बताया कि सब्जी मंडी में कई जगह टमाटर के भाव पता किए हैं। टमाटर 200 से ढाई सौ रुपए किलो बिक रहा है और टमाटर की क्वालिटी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। आम आदमी कितने महंगे टमाटर कैसे खरीद पाएगा। वही पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है और इसके चलते फसल भी बर्बाद हुई है और इसका भी एक कारण माना जा रहा है।
महिला दुकानदार का कहना है कि टमाटर 250 रु किलो ग्राम बिक रहा है और एक महीना पहले टमाटर 40 रु किलो बिक रहा था। वही 1 कैरेट का भाव करीबन 35 सौ से ₹4000 चल रहा है ।
- PTC NEWS