Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

Haryana: 4 दिसंबर को श्री सैन जयंती पर होगा विशेष दिवस, कैलेंडर में किया जाएगा अंकित -CM मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चार दिसंबर को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन को सरकार के कैलेंडर में विशेष दिवस के रूप में अंकित किया जाएगा.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- December 04th 2023 04:24 PM
Haryana: 4 दिसंबर को श्री सैन जयंती पर होगा विशेष दिवस, कैलेंडर में किया जाएगा अंकित -CM मनोहर लाल

Haryana: 4 दिसंबर को श्री सैन जयंती पर होगा विशेष दिवस, कैलेंडर में किया जाएगा अंकित -CM मनोहर लाल

ब्यूरो:  मख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चार दिसंबर को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन को सरकार के कैलेंडर में विशेष दिवस के रूप में अंकित किया जाएगा. सरकार द्वारा समाज की दशा को ठीक करने के लिए महापुरूषों की जीवनियां व शताब्दियां मनाने का काम किया जा रहा है. हमारे समाज कई अन्य जातियां भी हैं जिनके महापुरूष हैं लेकिन हर समाज के महापुरूष के नाम पर छुट्टियां कर दी गई तो सिस्टम बिगड जाएगा. ऐसे में विचार किया गया है कि सरकार तीसरी श्रेणी बनाते हुए Haryana सरकार के कैलेंडर में लिखेगी विशेष दिवस. ताकि सबको याद रहे कि उस दिन किस संत की जयंती है.

CM  मनोहर लाल ने आज यानि सोमवार को एकलव्य स्टेडियम में संत शिरोमणी सैन जी महाराज की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मंच पर विधायक डा. कृष्ण मिड्डा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जिला प्रधान राजू मोर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर परिषद प्रधान अनुराधा सैनी, अमरपाल राणा, कर्मवीर सैनी भी मौजूद रहे. इस दौरान CM को गदा भेंट की गई और सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई. 125 फुट लंबी माला से भी CM का स्वागत किया गया.


मनोहर लाल ने कहा कि संत महापुरूषों की वाणी हमको अच्छी दिशा में ले जाती है. सरकार भी अपनी तरफ से भरसक प्रयत्न कर रही है. उदाहरण के लिए सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान कोशुरू किया तो इसे सफलता मिली. जिस Haryana प्रदेश को को बेटियों को मारने वाला प्रदेश कहा जाता था आज उस हरियायणा प्रदेश को बेटियों को बचाने को लेकर प्रख्यात हो गया है. जो 871 बेटियां एक हजार लड़कों पर होती थी आज एक हजार बेटों पर 932 बेटियां हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा युवा नशे की तरफ जा रहा है. तनाव में आता है तो उसे कुछ सूझता नही है. ऐसे में वो मादक पदार्थांे का सेवन करने लगता है. हमें उसे बचाना होगा. अगर उसका जीवन खराब हो गया तो परिवार खराब होगा. किशोरों को भी हमें आगे बढाना है. जनजागरण हम करें और इस कार्य में दंडात्मक कार्य करने का कार्य भी सरकार द्वारा किया जा रहा है. नशा तस्करों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.

मनोहर लाल ने कहा कि पर्यावरण को लेकर बहुत बड़ी समस्या आ रही है. चायना मे फैले वायरस से भी अपने आपको बचाना है. मानवता को बचाने के लिए हम सबको आगे आना होगा. हर कार्य को सरकार बखूबी निभा रही है. समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. सरकार ने अंत्योदय की योजना शुरू की हुई है. हर वर्ग का स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार सरकार काम क रही है. देश के PM भी लगातार ऐसी-ऐसी योजनाएं दे रहे हैं. जिससे हर वर्ग का कल्याण हो रहा है ताकि उसका जीवन सुखमय हो सके. यह गरीब का अधिकार है और गरीब को ही मिलना चाहिए. हालांकि इसके लिए पहले भी सरकारें योजनाएं बनाती थी लेकिन गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाता था. उन्होंने कहा कि सैन समाज के 1100 बच्चे नौकरी मैरिट के आधार पर लगे हैं. जिनसे एक भी पैसा लगा नही है. लोकतांत्रिक तरीके से आरक्षण दिया गया है. जिससे 72 सरपंच इस समाज के बने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है. जिसका परिणाम तीन प्रदेशों में भाजपा की सरकार बनी है. हैट्रिक बनी है. अगली हैट्रिकप्रधानमंत्री मोदी की बनेगी. यही हैट्रिक Haryana में भी लगेगी. इसके लिए सभी कमर कस लो.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK