Haryana: रेवाड़ी में स्पेयर पार्ट्स की कंपनी में फटा बॉयलर, 40 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे, सीएम ने जताया दुख
ब्यूरोः रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल शनिवार को देर शाम लाइफ लॉन्ग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बॉयलर फट गया। इसके फटने से 40 से अधिक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। बता दें हादसे के समय कंपनी में करीब 150 श्रमिक काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में लाइफ लॉन्ग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में स्पेयर पार्ट्स बनाने का कार्य चलता है। बीती शाम को अचानक बॉयलर फट गया, जिसमें कई श्रमिक झुलस गए। कंपनी में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके प पहुंची। एंबुलेंस में बिठाकर घायलों को नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। कुछ लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। जो लोग झुलसे हैं उनमें अधिकतर प्रवासी श्रमिक हैं। नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनके पास आग से झुलसे करीब 23 लोग इलाज के लिए आए हैं।
#WATCH | Haryana: Parmod Kumar, City Police Station, says, "We received info that a boiler exploded at a factory in Dharuhera. The injured have been admitted to the trauma centre in Rewari. Those who are in serious condition are being referred to Rohtak. No casualty has been… https://t.co/FNzHalBRjk pic.twitter.com/FXJBVmzEKl — ANI (@ANI) March 16, 2024
घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गयाः प्रभारी
इस मामले पर रेवाड़ी सिटी पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि हमें धारूहेड़ा में एक फैक्टरी में बॉयलर फटने की सूचना मिली थी। घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर है उन्हें रोहतक रेफर किया जा रहा है। किसी के हताहत होने की सूचना मिली है।
ब्लास्ट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दुख जताया
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में निजी कंपनी के Dust Collector में हुए ब्लास्ट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार और पूर्ण इलाज तुरंत प्रदान करने के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं। साथ में सीएम ने SDM रेवाड़ी की अध्यक्षता में Magisterial जांच के भी निर्देश दिए हैं। निश्चित समयावधि में जांच कर अपनी रिपोर्ट जांच कमेटी को सौंपेगी।
-