Thu, May 16, 2024
Whatsapp

अच्छे माहौल में बात हुई, लेकिन एक मान है कि मानता नहीं, SYL मुद्दे पर CM मनोहर का बयान

Written by  Deepak Kumar -- December 28th 2023 09:00 PM
अच्छे माहौल में बात हुई, लेकिन एक मान है कि मानता नहीं, SYL मुद्दे पर CM मनोहर का बयान

अच्छे माहौल में बात हुई, लेकिन एक मान है कि मानता नहीं, SYL मुद्दे पर CM मनोहर का बयान

ब्यूरोः चंडीगढ़ में एसवाईएल मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा सीएम मनोहर लाल मौजूद रहे। दोनों ने अपने अपने पक्ष रखे, जिसको हरियाणा सीएम मनोहर लाल की एसवाईएल मीटिंग के बाद प्रतिक्रिया सामने आई है। 

अच्छे माहौल में बात हुई, लेकिन एक मान है कि मानता नहींः मनोहर


SYL की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल में बात हुई, लेकिन एक मान है कि मानता नहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा चैनल 66 साल से भी पुराना है और पानी के नेचुरल फ्लो के आर्टिफिशियल चैनल का निर्माण जरूरी हैं। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के अनुबंध के अनुसार अपने हिस्से का पानी नहीं मिल पा रहा है। पीने के पानी की आवश्यकता राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ कई इलाकों में भी है। माइक्रो इरीगेशन की पद्धति अपनाकर हरियाणा में पानी का मैनेजमेंट किया जा रहा है। हरियाणा कान्ट्रैक्ट पाईंट पर फ्लो से भी 700-1000 क्यूसेक पानी कम मिल रहा है।

हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान को दिया गयाः मनोहर

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी माइक्रो इरीगेशन को लेकर हरियाणा के प्रयासों की तारीफ की। पोरस भूमि की गुणवत्ता ठीक करने के लिए हमें प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना होगा। मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सड़क और नदियों को जोड़ने के कार्य की शुरुआत की थी और आज तक हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान को दिया गया।

-

Top News view more...

Latest News view more...

LIVE CHANNELS