Nuh Violence: पलवल तक पहुंची नूंह की हिंसा, बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल डालकर कबाड़े की दुकान में लगाई आग
ब्यूरो : हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल की आग अब पलवल पहुंच चुकी है। पलवल में एक कबाड़े की दुकान में आग लगा दी गई। बाइक पर सवार होकर आए युवकों द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाई गई । जिसके बाद आग लगाने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने करीब 15 मिनट बाद ही आग पर काबू पा लिया था। वहीं आगजनी में दुकान में रखा सारा सामना जलकर खाक हो गया है।
वहीं अलावा होडल में सामान से भरे हुए चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर फयर बिग्रेड की गाडियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने हिंसक घटनाओं में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पूरे शहर को छावनी बना दिया है।
इसके पहले पुलिस ने आज सुबह मंगलवार को मीनार गेट पर पहुंच कर बाजारों में दुकानों को बंद करा दिया और व्यापारियों को वापस घरों के लिए भेज दिया। एएसपी जसलीन कौर ने स्वयं मौके पर रहकर दुकानदारों व व्यापारियों को समझाकर दुकानें नहीं खुलने दी।
इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है । बाइकों पर सवार होकर आ -जा रहे युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़कर गाड़ियों में बिठाकर थाने ले जाया जा रहा है।
- PTC NEWS