Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

Himachal: अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोले- रद्द हो हिमाचल राज्यसभा चुनाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 06th 2024 02:33 PM
Himachal: अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोले- रद्द हो हिमाचल राज्यसभा चुनाव

Himachal: अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोले- रद्द हो हिमाचल राज्यसभा चुनाव

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश राज्यसभा सीट पर कांग्रेस के पास बहुमत के बाबजूद बड़ा उल्टफेर हुआ था। जिसमें  कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को मिली हार अभी भी हिमाचल की सियासत में छाई हुई है। अभिषेक मनु सिंघवी आज विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय पहुंचे और राज्यसभा वोटिंग में बराबरी के बाद पर्ची सिस्टम से निकाले गए परिणामों को अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है की जब दोनों ही उम्मीदवारों को 34-34 वोट प्राप्त हुए और बाद में जब पर्ची से नाम निकाले गए। लेकिन इस पर्ची सिस्टम में जिस तरह से उम्मीदवार को जीत मिली वह गलत है। पर्ची निकलने के हिसाब से जिस उम्मीदवार की जीत होनी चाहिए थी। लेकिन उल्टा दूसरे उम्मीदवार को जितवाया गया। जो कि गलत धारणा है, इसके खिलाफ उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।



27 फरवरी को हिमाचल राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हुआ था। जिसमें तीन निर्दलीयों समेत छ कांग्रेस बागी विधायकों ने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ़ वोट दिया था। 68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में 34 -34 पर मामला अटक गया था। टाई होने के बाद लॉटरी सिस्टम से नाम निकाला गया। जिसमें हर्ष महाजन को विजयी घोषित किया गया। अब लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया को अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी है। 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK