Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

Himachal: श्रावण अष्टमी नवरात्रों का होगा भव्य आगाज, 15 अगस्त से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर रहेगा प्रतिबंध

17 से 25 अगस्त 2023 तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालाजी नगर परिषद क्षेत्र में 15 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक हर प्रकार के हथियार और विस्फोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 08th 2023 01:11 PM
Himachal: श्रावण अष्टमी नवरात्रों का होगा भव्य आगाज, 15 अगस्त से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर रहेगा प्रतिबंध

Himachal: श्रावण अष्टमी नवरात्रों का होगा भव्य आगाज, 15 अगस्त से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर रहेगा प्रतिबंध

 ब्यूरो : 17 से 25 अगस्त 2023 तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालाजी नगर परिषद क्षेत्र में 15 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक हर प्रकार के हथियार और विस्फोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालाजी में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र के दौरान यह निर्णय लिया गया है।



एसडीएम ने कहा कि नवरात्र सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से बीते इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अतः क्षेत्र के वासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा। श्रावण अष्टमी नवरात्रो के दौरान मंदिर के अंदर नारियल , ढोल नगाड़े ले जाना पूर्णतया बंद किया गया है।

इसके साथ ही बाहरी भक्तों द्वारा लगाए जाने वाले लँगरो के स्थान भी निर्धारित किये गए हैं, और उनको जिम्मेवारी सौंपी गयी है कि लंगर व्यवस्था सुचारू हो और किसी भी प्रकार की गंदगी ज्वालामुखी शहर में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आपको बता दें कि मंदिर प्रशाशन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मंदिर में दर्शनों के लिये पक्तिबद्ध तरीक़े से ही दर्शन करवाये जाएंगे। 65 अतिरिक्त पुलिस जवान व 40 अतिरिक्त कर्मी भी तैनात रहेंगे। बस स्टैंड से लेकर मंदिर के चारों गेट तक पुलिस जवान चप्पे- चप्पे पर अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे। ज्वालामुखी मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। मंदिर में सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे ।इसके लिये अतिरिक्त सफाई कर्मी मेला ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं और मंदिर प्रशासन आने वाले श्रद्धालुओं की हर तरह से सुविधा प्रदान करेगा।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK