Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

Himachal: ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्रे शुरू, 5 बजे खुले मन्दिर के कपाट, पुलिस जवान तैनात, धारा 144 लागू

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का भव्य आगाज आज हुआ है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- August 17th 2023 12:16 PM
Himachal: ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्रे शुरू, 5 बजे खुले मन्दिर के कपाट, पुलिस जवान तैनात, धारा 144 लागू

Himachal: ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्रे शुरू, 5 बजे खुले मन्दिर के कपाट, पुलिस जवान तैनात, धारा 144 लागू

ज्वालामुखी : शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों का भव्य आगाज आज हुआ है। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। आज सुबह ज्वालामुखी मंदिर में बारिश के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली। सुबह 5 बजे भक्त माँ ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए कुछ संख्या में पहुंचे थे।


मन्दिर अधिकारी अनिल सोंधी, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, न्यास सदस्यों आदि ने विधिवत पूजा अर्चना व कन्या पूजन से श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आगाज किया। तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रों के दौरान मंदिर के अंदर नारियल , ढोल नगाड़े ले जाना पूर्णतया बंद किया गया है, और धारा 144 लागू होने पर किसी भी प्रकार के हथियार या आग्नेय बस्तु मंदिर क्षेत्र में ले जाना वर्जित है। इसके साथ ही बाहरी भक्तो द्वारा लगाए जाने वाले लँगरो के स्थान भी निर्धारित किये गए हैं, और उनको जिम्मेवारी सौंपी गयी है कि लंगर व्यवस्था सुचारू हो और किसी भी प्रकार की गंदगी ज्वालामुखी शहर में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

वहीं पुजारी व न्यास सदस्य अविनेदर शर्मा ने बताया बाहरी श्रद्धालुओं सहित स्थानीय जनता भी आज पहला नवरात्र होने के कारण मंदिर में दर्शनों को पहुंच रही है। माँ ज्वाला के कपाट आज सुबह ही दर्शनों को खोल दिए गए थे। मंदिर प्रशाशन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मंदिर में दर्शनों के लिये पक्तिबद्ध तरीक़े से ही दर्शन करवाये जा रहे हैं, पंक्तियों के इर्द गर्द सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से नजर जमाये हुये हैं। भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं की आमद कुछ कम दिखी। ज्वालामुखी मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

मंदिर में सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिये अतिरिक्त सफाई कर्मी मेला ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं और मंदिर प्रशासन आने वाले श्रद्धालुओं की हर तरह से सुविधा प्रदान कर रहा है। माता ज्वाला सभी की मनोकामना पूर्ण करे और जल प्रलय से हो रहे नुकसान को भी रोके ताकि प्रदेश में सुख शांति समृद्धि बनी रहे।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK