HPSC HCS Result 2024: हरियाणा सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, 1706 अभ्यार्थी हुए पास
ब्यूरोः हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी एचपीएससी ने आज 27 फरवरी को हरियाणा सिविल सेवा (HCS) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें एचपीएससी ने राज्य में 11 फरवरी 2024 को एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से हरियाणा सिविल सर्विस का एग्जाम लिया गया था, जिसमें 121 पदों के लिए एग्जाम लिया गया था। इस परीक्षा में 87 हजार युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 1706 अभ्यार्थी पास हुए हैं। इनका अब मेन एग्जाम होगा।
कब होगी हरियाणा लोक सेवा आयोग मेन्स परीक्षा
हरियाणा लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हरियाणा लोक सेवा आयोग मेन्स परीक्षा का आयोजन 30 और 31 मार्च 2024 को किया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-