Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

भारत ने लॉन्च की चौथी परमाणु मिसाइल सबमरीन, जानिए इसकी ताकत

भारत ने भारतीय नौसेना बेड़े की ताकत में इजाफा करते हुए चौथी न्यूक्लियर पावर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन लांच कर दी है। इस पनडुब्बी का कोड नेम S4* है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 22nd 2024 10:48 AM -- Updated: October 22nd 2024 10:49 AM
भारत ने लॉन्च की चौथी परमाणु मिसाइल सबमरीन, जानिए इसकी ताकत

भारत ने लॉन्च की चौथी परमाणु मिसाइल सबमरीन, जानिए इसकी ताकत

ब्यूरोः भारत ने भारतीय नौसेना बेड़े की ताकत में इजाफा करते हुए चौथी न्यूक्लियर पावर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन लांच कर दी है। भारतीय नौसेना के पनडुब्बी बेड़े को बढ़ाने के लिए तीव्र उपायों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर (SBC) में इस हफ्ते 16 अक्तूबर को यह पनडुब्बी लांच की गई है। इस पनडुब्बी का कोड नेम S4* है।

नई पनडुब्बी का 75 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी 


गौरतलब है कि नई पनडुब्बी का 75 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी है और इसे अभी S4 नाम दिया गया है। मजबूत परमाणु पनडुब्बी बेड़े से भारत के विरोधियों को परमाणु प्रतिरोध और बड़े तटरेखा की सुरक्षा मिलेगी। यह 3,500 किमी रेंज की के-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। इसे वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम के जरिए दागा जा सकता है। इस श्रेणी का पहला आईएनएस अरिहंत 750 किमी रेंज की के-15 परमाणु मिसाइलें ले जा सकता है

रक्षा मंत्री ने 16 अक्टूबर को पनडुब्बी परियोजना का शुभारंभ किया। यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब तीसरी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी INS अरिधमान का निर्माण पहले से ही चल रहा है। यह अत्यधिक अराजक वैश्विक व्यवस्था में किसी भी पूर्वानुमानित या अप्रत्याशित प्रतिकूलताओं से निपटने के लिए अपने शस्त्रागार को मजबूत करने के भारत के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल हैं 2 परमाणु पनडुब्बियां

गौरतलब है कि 2 परमाणु पनडुब्बियों INS अरिहंत और INS अर्घाट को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है। INS अरिघाट को इस साल अगस्त में शामिल किया गया था। INS अरिधमान को अगले साल शामिल किया जाएगा। 9 अक्टूबर को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के उभरते रक्षा परिदृश्य को देखते हुए दो परमाणु ऊर्जा चालित हमलावर पनडुब्बियों के विकास को मंजूरी दे दी।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK