Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, राजेंद्र भंडारी ने थामा बीजेपी का दामन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 17th 2024 03:40 PM
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, राजेंद्र भंडारी ने थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, राजेंद्र भंडारी ने थामा बीजेपी का दामन

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूद रहे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस नेता राजेंद्र भंडारी लंबा राजनीतिक करियर है। हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए हैं और वह उससे प्रभावित हैं। बीजेपी पहले से ही सभी सीटें जीतने की स्थिति में थी।" उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें लेकिन हमारे परिवार में उनके जुड़ने से एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी। हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में उनका स्वागत करते हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम राजेंद्र भंडारी का स्वागत करते हैं। उन्होंने बद्रीनाथ के लोगों की सेवा में काम किया है, जिस तरह से पीएम मोदी ने देश भर में भ्रष्टाचार खत्म करने, विरासत की रक्षा करने और देश के विकास के लिए काम किया है, उससे राजेंद्र भंडारी को प्रेरणा मिली है। भाजपा में शामिल होने के लिए। मुझे उम्मीद है कि वह इसी दृढ़ संकल्प और सेवा भावना के साथ काम करते रहेंगे।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK